ब्रेकिंग न्यूज़

निर्दलीय विधायक के खिलाफ विहिप एवम सर्व समाज का कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

प्रशासन से वार्ता सफल, विधायक पर कानूनी कार्रवाई और विहिप नेता को सुरक्षा देने की घोषणा

हनुमानगढ़। शहर में बुधवार को निर्दलीय विधायक गणेशराज के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओ और सर्व समाज ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। विहिप और भाजपा नेताओं का आरोप था कि विधायक ने विहिप जिलाध्यक्ष निशांत बतरा को धमकाया और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है। इसी को लेकर विहिप ने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।


प्रदर्शन के दौरान  प्रशासन और विहिप प्रतिनिधियों के बीच दूसरी दौर की वार्ता सफल हुई। वार्ता में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उमेदीलाल मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विहिप की ओर से जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा और पूर्व प्रान्त संयोजक आशीष पारीक ने प्रतिनिधित्व किया। वार्ता में जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी, जिला मंत्री कृष्ण गेंदर, कुलदीप नरुका, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद डेलू,बलबीर बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।
वार्ता के बाद प्रशासन ने आंदोलनकारी पक्ष की प्रमुख मांगों को मानते हुए निर्णय लिया कि निर्दलीय विधायक गणेशराज के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 151 (शांति भंग की आशंका) के तहत पाबंद की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विहिप जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।
नगर परिषद की ओर से शहर में की जा रही किसी भी प्रकार की पैमाइश, तोड़फोड़ या अन्य प्रशासनिक कार्रवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यह निर्णय सामाजिक तनाव और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
विहिप नेता आशीष पारीक ने कहा कि “हिंदू समाज के किसी भी व्यक्ति को अब घबराने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई भी गुंडा तत्व समाज को डराने का प्रयास करेगा, तो हिंदू संगठन उसका पुरजोर विरोध करेंगे। हम एकजुट हैं और किसी भी अन्याय को सहन नहीं करेंगे।”
वहीं, विहिप जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बत्रा ने इस निर्णय को समाज की एकता और संघर्ष की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि समाज के सम्मान और सुरक्षा के लिए था। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से एकजुटता बनाए रखने और शांति बनाए रखने की अपील की। इससे पहले हुई सभा में सभी वक्ताओं ने पूर्ण रूप से विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा चलता रहा तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button