ब्रेकिंग न्यूज़

घग्घर पुल वन-वे मार्ग पर वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए लगाई गई विशेष रेडियम पट्टियाँ

- रात्रि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस की पहल, थानाप्रभारी अनिल चिन्दा ने दी जानकारी


हनुमानगढ़। टाउन-जंक्शन रोड स्थित घग्घर पुल पर रात्रि समय में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के निर्देशानुसार यातायात पुलिस थाना हनुमानगढ़ ने एहतियातन कदम उठाए हैं। पुल के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने के कारण यह मार्ग वर्तमान में वन-वे कर दिया गया है। ऐसे में रात के समय वाहनों को मार्ग स्पष्ट न दिखने की समस्या से जूझना पड़ रहा था, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा उक्त मार्ग पर विशेष प्रकार की रेडियम पट्टियाँ लगाई गई हैं, जो अंधेरे में चमकती हैं और वाहन चालकों को मार्ग की स्पष्टता प्रदान करती हैं। इस व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि रात के समय किसी प्रकार की दुर्घटना न हो और चालक सुरक्षित रूप से आवागमन कर सकें।
यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा ने बताया कि “घग्घर पुल का एक भाग क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे अस्थायी रूप से वन-वे किया गया है। इस वन-वे मार्ग पर विशेष रेडियम चिन्हक लगाए गए हैं जो रात के समय दूर से ही दिखाई देंगे, जिससे चालक सतर्क हो सकें। साथ ही रोड के किनारों पर संकेतक बोर्ड भी लगाए गए हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि यातायात पुलिस की टीम समय-समय पर इस क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है और आवश्यकतानुसार सुधार कार्य भी करवा रही है। इसके अतिरिक्त आमजन से अपील की गई है कि वे इस मार्ग से गुजरते समय गति सीमा का पालन करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
गौरतलब है कि घग्घर पुल टाउन को जंक्शन से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और इस पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में रात्रिकालीन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु की गई यह पहल निश्चित ही प्रशंसनीय है। यातायात पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम जनहित में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button