ब्रेकिंग न्यूज़

चुनावढ बस स्टैंड पर श्री ओम बन्ना की मूर्ति स्थापना समारोह पर अटूट लंगर

स्थानीय बस स्टैंड पर जीजी नहर की पुलिया के पास रविवार को श्री ओम बन्ना महाराज के मंदिर में स्थानीय टैक्सी यूनियन व दुकानदारों ने जन सहयोग से श्री ओम बन्ना महाराज की मूर्ति स्थापना समारोह पर ठंडे मीठे पानी की छबील व मीठे चावलों के लंगर का आयोजन किया गया इस दौरान लोक गायक भगत पूर्ण राम मेघवाल (जोधेवाला) ने सत्संग कर संगत को निहाल किया इस दौरान श्री ओम बन्ना की आरती कर संगत में प्रसाद बांटा गया इसके बाद ठंडे मिठे जल की छबिल व गुरु का अटूट लंगर बरताया गया इस समारोह में सेवादार लालचंद लवी कामरा ,जगदीश सोनी, दर्शन  सिंह कामरा, मिर्जा ,पूर्ण, राकेश कुमार सुल्तान राम सुनील कुमार पवन डीजे साउंड जसराम अजय कुमार रामकुमार सहित अन्य दुकानदारों व टैक्सी चालकों का सहयोग रहा।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button