हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड को हनुमानगढ़ शहर से बाहर शिफ्ट करने की कुटिल चाले पिछले एक वर्ष से निरन्तर चल रही थी।गाँव और शहर के सामान्य जन व माता,बहिनो की बस स्टेण्ड दूर जाने की चिंता को दरकिना किया जा रहा था। 
आम जन को भविष्य मे होने वाली पीड़ा ने भाजपा जिला महामंत्री श्री विकास गुप्ता को व्यथित किया।श्री विकास गुप्ता व उनके साथियों ने पूर्व नगर परिषद द्वारा प्रस्तावित बस स्टैंड की दूरी व दुविधा का आंकलन कर राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल जी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी को एक-एक संभावित दुविधा से अवगत करवाया।इसी के साथ ही भाजपा जिला महामंत्री श्री विकास गुप्ता व उनकी टीम ने माननीय मुख्यमंत्री जी व श्री मदन राठौड़ जी को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित बस डीपो, उसका एरिया, लोकेशन बाबत अवगत करवाकर मौजूदा बस स्टैंड को बस डीपो के स्थान पर परिवर्तित करने हेतु निवेदन किया।माननीय मुख्यमंत्री जी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जी ने इस समस्या को तुरंत समझकर संज्ञान लेते हुए विश्वास दिलाते हुए श्री विकास गुप्ता को कहा कि मुझे खुशी है कि आपने मुझे हनुमानगढ़ के आम जन को बस स्टैंड के संदर्भ मे होने वाली पीड़ा से अवगत करवाया,सरकार इस बाबत उचित कदम उठाएगी।

हमें खुशी है कि माननीय मुख्यमंत्री जी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जी ने मौजूदा बस स्टैंड को शहर से बाहर नहीं जाने दिया और बस स्टैंड को बस डीपो स्थान पर परिवर्तित करने का फैसला लिया।
इस जन हितेषी फैसले के लिए श्री विकास गुप्ता ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जी का जयपुर जाकर आभार प्रकट किया।



