राजनीति

प्रमुख और विधायक ने किया एक करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

  1. हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत पन्नीवाली में ग्राम पंचायत द्वारा किये गये विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व लोहड़ी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विकास कार्यो का लोकार्पण विधायक अभिमन्यु पूनिया जिला प्रमुख कविता मेघवाल, सरपंच सोनू चौपड़ा, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, अकाश धालीवाल द्वारा किया गया। सरपंच सोनू चोपड़ा द्वारा विद्यालय की चार दिवारी को लेकर रखी गई समस्या पर जिला प्रमुख कविता में मेघवाल ने जिला परिषद की ओर से विद्यालय की चारदीवारी करवाने ओर अन्य समस्याओं के लिए हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया। विधायक अभिमन्यु पुनिया व जिला परिषद डायरेक्टर मनीष गोदारा मक्कासर ने सरपंच सोनू चोपड़ा द्वारा ग्राम पंचायत में करवाई गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए इस नौजवान सरपंच ने बहुत ही अच्छी सौगात ग्राम पंचायत दी है। नशे के प्रति जन जन तक जागरूकता का संदेश पहुंचाने वाले अकाश धालीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हर प्रकार के नशे से समाज में आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक नुकसान होता है, ओर आए दिन नशे से नौजवान युवाओं की मृत्यु हो रही है नशे पर अंकुश लगाने हेतु आमजन नागरिको आगे आना होगा और अपने आसपास समाज और गांव में नशे का धंधा करने वालों को प्रशासन तक पहुंचाने का काम करे !
    जिला प्रमुख कविता मेघवाल, विधायक अभिमन्यु पूनिया, मनीष मक्कासर जिला परिषद सदस्य और ग्राम पंचायत पन्नीवाली सरपंच सोनू चोपड़ा द्वारा विद्यालय में दो कमरा मय बरामदा निर्माण कार्य, स्वच्छता एवं गंदे पानी की निकासी हेतु सीसी रोड में मय निर्माण कार्य सतनाम सिंह के घर से चरण सिंह के घर तक, गुरदेव सिंह के घर से प्रीतम सिंह के घर तक, शमशान भूमि से सतनाम सिंह रायसिक्ख के घर तक, सिकंदर सिंह के घर से 30 क पूर्व निर्मित खड़वंजा तक, नियाज खान के घर से 30 एनजीसी जोहड़ तक, स्वच्छता एवं गंदे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण मय सीमेंट पाइप 24 इंची का कार्य सतनाम के घर से चरण सिंह के खेत तक ओर चरण सिंह के खेत से जोहड़ की तरफ, स्वच्छता एवं गंदे पानी के निकासी हेतु वॉटर वर्क्स से जोहड़ तक पत्थर पाइपलाइन कार्य , 30 श्मशान घाट मे शवदाह ग्रह शेड मय सीसी ब्लॉक कार्य, चक 29 एनजीसी शमशान घाट में शेड निर्माण कार्य ओर सामुदायिक शौचालय जैसे लगभग एक करोड रुपए के कार्य का लोकार्पण किया गया !!
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button