जन्माष्टमी पर मासूम शिवानी संग हैवानियत, जनवादी नौजवान सभा ने पीएम को भेजा ज्ञापन
- महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को लेकर प्रशासन को चेताया, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

हनुमानगढ़। देशभर में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में भारत की जनवादी नौजवान सभा (क्ल्थ्प्) जिला कमेटी हनुमानगढ़ ने जिला सचिव वेद मक्कासर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिला कलेक्टर मार्फत ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में हाल ही में हनुमानगढ़ जिले के वार्ड नंबर 45 में जन्माष्टमी के दिन नौ वर्षीय मासूम शिवानी के साथ दुष्कर्म व हत्या की निंदनीय घटना का उल्लेख किया गया। आरोपियों ने मासूम की हत्या कर शव को संदूक में डाल दिया, जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया।
सभा ने ज्ञापन में कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। हरियाणा के लुहारू क्षेत्र की बेटी मनीषा हत्या कांड और देवधर जिले के पथरोला थाना क्षेत्र में महिला की सरेआम हत्या इसका उदाहरण है। देशभर में लगभग 250 से 300 ऐसी घटनाएँ हर महीने हो रही हैं, जो न केवल कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती हैं बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख देती हैं।
ज्ञापन में प्रधानमंत्री के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा गया कि आज महिलाएं अपने घरों तक में सुरक्षित नहीं हैं। सभा ने आरोप लगाया कि राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा ने नारी सुरक्षा के नाम पर सत्ता हासिल की थी, लेकिन घटनाएँ यह साबित करती हैं कि सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है।
सभा ने मांग की कि शिवानी सहित देशभर की मासूम बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो जनवादी नौजवान सभा पूरे देश में उग्र आंदोलन छेड़ेगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। इस मौके पर सहदेव गोस्वामी, महबूब जोरावरपुरा, राजकुमार, बृजप्रकाश स्वामी, सेठी कुमार, देवीलाल धौलीपाल, वेद मक्कासर, श्योपत राम मक्कासर, दीपक धौलीपाल, मुकेश कुमार, मांगीलाल मक्कासर, सुखी, बबु, सामन, मलकीत डबली, शिवराज, राम, सुनील, अशोक, विकास, अमित हिरणावाली, ओमप्रकाश, सुरेश जोड़किया, राकेश, विकास, विनोद, बलजीत, शिवजोत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


