शिक्षा

शिक्षक दिवस पर गुरुओं को मिला सम्मान

-लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी ने किया विद्वान शिक्षकों को सम्मानित
हनुमानगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी की ओर से टाउन स्थित सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित कर गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व पुनः रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व रिजन चेयरपर्सन राधाकृष्ण सिंगला ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षक ही विद्यार्थियों को ज्ञान, संस्कार और चरित्र की शिक्षा देकर उनके जीवन को सही दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु का मार्गदर्शन ही विद्यार्थी को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाता है।
इस अवसर पर शिक्षक रोहिताश, रीटा देवी गुप्ता, अनिता शर्मा, उग्रसैन कुमार, शबनम, भावना यादव, रामनिवास, हजारीराम सिराव, प्रदीप कुमार, अनिता पारीक और सीमा सोनी सहित कुल 11 शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर शिक्षकों के चेहरे खुशी और गर्व से खिल उठे।


क्लब सचिव मनोज सिंगला ने कहा कि शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का सम्मान करना समाज की जिम्मेदारी है, क्योंकि यही वे लोग हैं जो आने वाली पीढ़ी के भविष्य को गढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा और संस्कारों के राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता।
क्लब के योगेश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करने में शिक्षकों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि समाज और देश को बेहतर दिशा देने में शिक्षक की भूमिका आधारभूत होती है। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह उन्हें और अधिक ऊर्जा और उत्साह प्रदान करते हैं। साथ ही यह संदेश भी जाता है कि समाज उनके योगदान को पहचानता और सम्मानित करता है।
अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन युवा लायन साथी साहिल जिंदल ने किया। उन्होंने सभी शिक्षकों, अतिथियों और क्लब पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी के कोषाध्यक्ष हरीश जगवानी, राजेश दादरी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button