सैनिक स्कूल हनुमानगढ़ में हुआ, ’अपनी क्षमता को अनलॉक करें’ कार्यक्रम का शुभारंभ

. विद्यार्थियों ने प्रभावशाली एंकरिंग से बढ़ाया उत्साह।
हनुमानगढ़। सैनिक स्कूल हनुमानगढ़ (गुड डे डिफेन्स स्कूल) में शुक्रवार से ’’अपनी क्षमता को अनलॉक करें, ’’ स्टेज फियर दूर करने व एंकरिंग कौशल पर केन्द्रित विषय पर आधारित सप्ताहिक प्रेरणादायक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, आत्मविश्वास को निखारना तथा नेतृत्व और संवाद कौशल को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत एंकरिंग प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और आत्मविश्वास के साथ मंच संचालन किया। छात्रों ने व्यावसायिक स्तर की एंकरिंग कर यह सिद्ध किया कि उनमें नेतृत्व क्षमता और प्रस्तुति कौशल प्रचुर मात्रा में मौजूद है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास भी अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थी स्वयं को पहचानने और भविष्य के लिए तैयार करने में सक्षम बनाते हैं।
विद्यालय की प्राचार्या पी अंतोणियम्माल ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि ’’हर छात्र के भीतर विशेष गुण छिपे होते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य उन्हीं गुणों को पहचान कर उन्हें निखारना है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र केवल शैक्षणिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से भी सशक्त बनें। प्रशासक अनुराग छाबड़ा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह आयोजन 5 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें संगीत/कविता, कहानी वाचन (हिंदी व अंग्रेज़ी), समय प्रबंधन, आईक्यू एवं आत्म.जागरूकता सत्र, क्विज प्रतियोगिता तथा सामयिक ज्ञान प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। कार्यक्रम का समापन दीपावली उत्सव के साथ किया जाएगा।
सभी गतिविधियाँ प्रतिदिन विद्यालय परिसर में आयोजित की जाएंगी। विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने इस आयोजन का गर्मजोशी से स्वागत किया। छात्रों में इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।



