शिक्षा

भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट शाखा द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप व सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, 750 मरीजों की हुई जांच

कैंप में 191 लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर रोकथाम की दी गई पहली डोज

ऐलनाबाद, 16 दिसंबर( रमेश भार्गव ) शहर के एक निजी स्कूल में भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट शाखा ऐलनाबाद द्वारा एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप व सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बठिंडा से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ परमिंद्र संधू, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मिन्नी बेदी संधू, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप तायल, सिरसा से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी। वहीं इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि काॅन्फैड के पूर्व चेयरमैन सरदार मलकीत सिंह खोसा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि जस्सा सिंह बराड़, रविंद्र लढा, राम नारायण सहारण, राजेन्द्र सोनी, हरजिंदर सग्गू, पवन जिंदल हैदराबाद, विनय गुप्ता, हरमीत सिंह अमृतसर कलां, जितेंद्र सिंह यूएसए व पवन कुमार छापोला उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के मुख्य सेवादार भाई गुरविंदर सिंह पद्मश्री व ऐलनाबाद शाखा की समस्त कमेटी सदस्यों ने किया। कैंप में जनता हस्पताल के डॉ लोकेश शर्मा व डॉ एन. आर. सिद्ध, स्टाॅफ व स्कूलीबच्चों का विशेष सहयोग रहा।

शाखा सेवादार मास्टर नसीब सिंह ने बताया कि इस कैंप में करीब 750 मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार दिया गया। जिसमें 43 लोगों का आंखों के आप्रेशन के लिए चयन किया गया। इन मरीजों का आगामी 18 दिसंबर को फैको द्वारा आंखों का आप्रेशन किया जाएगा। वहीं सभी मरीजों के लिए दवाईयो का लंगर लगाया गया और डाक्टर्स द्वारा लिखी दवाईयां निःशुल्क दी गई। वहीं कैंप में डाक्टर्स द्वारा लिखे टेस्ट व मैमोग्राफी टेस्ट भी निःशुल्क किए गए जिसकी सेवाएं आशीष लैब द्वारा प्रदान की गई। कैंप में 191 लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर की पहली डोज दी गई। कैंप से पूर्व में डॉ परमिंद्र संधू व डॉ मिन्नी बेदी संधू ने सर्वाइकल कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर राजू गड्डीवाल, मुरलीमनोहर, सुरेंद्र सचदेवा, कन्हैया लाल गुप्ता, सुखदेव सिंह बाजेवाला व उनके परिवार सदस्यों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने इस कैंप को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अग्रणीय पहल बताया और इसक़ी प्रशंसा

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button