राजनीति
स्मार्ट मीटरों के खिलाफ माकपा का विरोध तेज, टाउन में आज फुंकेगे मुख्यमंत्री का पुतला
- हनुमानगढ़ टाउन में नुक्कड़ सभा, सरकार पर लगाए लूट के आरोप

navratanbharat.com
हनुमानगढ़। स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा जनजागरण अभियान के तहत हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 35 में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने स्मार्ट मीटरों को जनविरोधी बताते हुए सरकार और विद्युत विभाग पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान आमजन को आंदोलन से जुड़ने का आह्वान भी किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए एडवोकेट रघुवीर वर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर जहां भी लगाए गए हैं, वहां बिजली के बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन मीटरों के जरिए उपभोक्ताओं की जेब पर करंट मारा जा रहा है और राज्य सरकार निजी कंपनियों के हाथों की कठपुतली बन गई है। रघुवीर वर्मा ने कहा कि जिन इलाकों में पहले स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां औसतन 30% तक बिल बढ़े हैं, जो सीधी लूट का प्रमाण है।
सभा में बहादुर चौहान ने कहा कि इन मीटरों की तकनीकी जांच तक ठीक ढंग से नहीं हो रही। बीकानेर की लैब से स्मार्ट मीटरों की टेस्टिंग नहीं हो पा रही, जिससे उपभोक्ताओं को आए दिन रिचार्ज और तकनीकी गड़बड़ियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि माकपा जनता की आवाज बुलंद करती रहेगी और सरकार को गरीब विरोधी नीतियों से पीछे हटने पर मजबूर करेगी।माकपा जिला सचिव बसंत सिंह ने कहा कि राजस्थान में पहले से ही 55 लाख से अधिक इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगे हुए हैं, जिनका जबरन बदला जाना जनता पर आर्थिक बोझ डालना है। उन्होंने इसे जनविरोधी नीति करार दिया और कहा कि आंदोलन को और तेज किया जाएगा।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि यह आंदोलन लूट के खिलाफ जनता का संगठित संघर्ष है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने भी लूट की व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई थी, और आज वही आवाज फिर से बुलंद की जा रही है।सभा के अंत में निर्णय लिया गया कि सोमवार को हनुमानगढ़ टाउन में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर सुखदेव सिंह, जितेंद्र लकी, श्री चरण, राम बाबू, कमती, बबलू ,सुरेंद्र, निर्मल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।



